“(Bonafide Certificate) मूल निवास बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज”


Mool Niwas Kaise Banaye (How Make Bonafide Certificate)

“Mool niwas kaise banaye”-
मूल निवास एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है भारत के नागरिको के लिए और यह हर नागरिक के पास होना बहुत जरुरी है. यह कई सरकारी व गैर सरकारी कामों के लिए अति आवयश्क होता है, “बोनफिड सर्टिफिकेटस्टूडेंट्स के लिए भी बहुत जरुरी है. भूमि की रजिस्ट्री के लिए यह एक मुख्य दस्तावेज है.  
mool Niwas Kaise Banaye (How Make Bonafide Certificate)
“(Bonafide Certificate) मूल निवास बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
मूल निवास बनाने के लिए निम्न लिखित दस्तावेज की जरुरत होती है.
§   पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
§  आधार कार्ड (aadhar card)
§  पहचान पत्र (voter id)
§  राशन कार्ड (ration card)
§  बिजली बिल या वॉटर बिल (bijli bill or water bill)
§  जन्म प्रमाण पत्र (birt certificate)
§  पिता का मूल निवास या भूमि की रजिस्ट्री (father Bonafide Certificate)
मूल निवास (Bonafide Certificate) का उपयोग
मूल निवास का उपयोग बहुत सी जगहों पर होता है जैसे
§  स्कूल में दाखिला लेते समय
§  स्कॉलर शिप के लिए
§  सरकारी जॉब लगने पर
§  भूमि की रजिस्ट्री करवाने के लिए
§  वाहन लेते समय
Mool niwas (Bonafide Certificate) के बनाने लिए कैसे आवेदन करे
मूल निवास बनाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। इस फॉर्म को आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है या अपने नजदीकी emitra पर जा कर यह फॉर्म भर सकते है। इस फॉर्म में आपको अपना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे )
§  आपका नाम (Name)
§  पिता या पति का नाम (father or husband name)
§  पता (address)
§  फ़ोन नंबर (Phone number)
§  जन्म तारिक (Date of birth)
§  और कुछ बेसिक जानकारी बरनी होगी
इस फॉर्म के साथ आपको अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा कर ऑनलाइन करवाना होगा। यदि आप राजस्थान के निवासी है तो आप ई-मित्रा से “mool Niwas Kaise Banaye (How Make Bonafide Certificate)” फॉर्म ऑनलाइन करवा सकते है.
mool Niwas Kaise Banaye (How Make Bonafide Certificate)
आप मूल निवास का आवेदन ऑफलाइन भी कर सकते है. इसके लिए आपको अपने तहसील ऑफिस जाना होगा वहाँ आपको मूल निवास के लिए आवेदन करना होगा।
दोस्तों यदि आपको हमारी इस पोस्ट से मदद मिली हो तो इसे share जरूर करे.


No comments:

Post a Comment