Cast
Certificate कैसे बनाये, नमस्कार
मित्रों आपका https://e-mitraguru.blogspot.com/में
स्वागत है आज हम आपको जाति प्रमाण
पत्र कैसे बनाते है इसके बारे मे बताने वाले है आज हर एक बच्चे
को Jati Praman Patra बनाने
की जरुरत होती है चाहे वो छोटे बच्चे हो या कोई बडा व्यक्ति हो क्युँकि कई जगह पर
आपसे KYC के लिए
जाति प्रमाण पत्र मांगा जाता है अगर आपका अभी तक जाति प्रमाण पत्र नही बना है तो
ये आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
पहले
जाति प्रमाण पत्र Cast Certificate बनाने
के लिए बहुत मेहनत करनी होती थी व बार बार लोगो को तहसील आदि के चक्कर लगाने होते
थे पर अब सरकार ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है अब कोई भी व्यक्ति बहुत
आसानी से कुछ ही समय मे अपना जाति प्रमाण
पत्र बना सकता
है व Jati Praman Patra लिए
आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होते ना ही आपको किसी Office के बार
बार चक्कर लगाने होते है
Cast Certificate क्यु
जरुरी है।
जाति
प्रमाण पत्र कई तरह से हमारे लिए जरुरी होता है उसमे से कुछ मुख्य Point के बारे
मे हम बता रहे है जिसके लिए आपके पास अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण
पत्र होना चाहिए
- किसी स्कुल या
कॉलेज में Admission लेने के लिए
- स्कोलरशिप का लाभ
लेने के लिए
- सरकारी नौकरी
प्राप्त करने के लिए
- सरकार नौकरी में
आरक्षण का लाभ लेने के लिए
इसके
अलावा भी बहुत से कार्यों मे आपको जाति प्रमाण पत्र की आवशयकता पडती है इसके लिए
आपके पास अनिवार्य रुप से जाति प्रमाण होना चाहिए
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक Document
अगर आप
जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो आपके पास कुछ Document होने
जरुरी है जिसके बारे मे हम निचे बता रहे है
- जाति प्रमाण पत्र
का आवेदन पत्र (सही भरा हुआ)
- आपके पते से
सम्बंधित कोई Document ( बिजली, पानी आदि का भरा
हुआ बिल)
- आपकी उम्र से
सम्बंधित कोई Document ( आधार कार्य, पहचान पत्र )
- आपके नये पासपोर्ट
Size
फोटो
- आपके परिवार की आय
का आय प्रमाण पत्र
- विवाहित होने पर
विवाह प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये
कई सारे
राज्य में Online जाति
प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा शुरु हो चुकी है तो अगर आपके राज्य मे ये सुविधाएँ है
तो आप अपने राज्य की जाति प्रमाण पत्र बनानी की Official Wabsite पर जाकर
इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
व अगर
आप Online इसके
लिए आवेदन नही कर पाते तो आप अपना आवेदन पत्र व आवश्यक Document ले कर
आपकी जो भी तहसील लगती है वहाँ जा कर आप आवेदन पत्र जमा कराये
आवेदन
पत्र जमा कराने के 2 दिन के अन्दर आपका जाति प्रमाण पत्र बन जाता
है जिसे आप तहसील मे जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है
Calculation – मित्रों
हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Cast Certificate कैसे
बनाये जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे Comment कर सकते
है व जानकारी अच्छी लगे तो इसे Social Media पर Share जरुर
करें।
No comments:
Post a Comment