Emitra क्या है व E-mitra कैसे खोले व आवश्यक योग्यता व कमाई की जानकारी

Emitra क्या है व E-mitra कैसे खोले व आवश्यक योग्यता व कमाई की जानकारी

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Emitra क्या है व Emitra कैसे खोले इसके बारे में बताने वाले है आज के समय में सरकारी कागजदो की माँग को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है की Emitra में आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है हर रोज Emitra की मांग हर जगह बढ़ती ही जा रही है छोटे छोटे गावो में भी 3 -4 Emitra आपको आसानी से देखने को मिल जाते है ऐसे में आप Emitra खोल के अपना Career बना सकते है
Emitra खोलना कोई बड़ा काम नही है पर जानकारी के आभाव में आपको ये काम मुश्किल लग सकता है आज का आर्टिकल आपको इसी के बारे में सही जानकारी देने के लिए लिखा गया है जिससे आप बहुत आसानी से व कम समय में अपना खुद का Emitra खोल सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े – Emitra Form
अगर आप सही जगह व अधिक जनसख्या वाले गांव या शहर में Emitra खोलते है तो आप महीने के 30,000 रूपए से 50,000 रूपए तक हर महीने आराम से कमा सकते है व ये बहुत अच्छा बिज़नेस होता है जिसे आप अपने गांव या शहर में भी शुरू कर सकते है
Emitra क्या हैं
Emitra राजस्थांन सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है इसे शुरुआत में काफी कम कार्यो के लिए शुरू किया गया था पर धीरे धीरे इसका उपयोग काफी बढ़ने लगा व बादमे राजस्थान सरकार द्वारा इसे सबसे सफल योजना का दर्जा दिया गया वर्तमान में राजस्थान में कुल 40,000 Emitra हैं
Emitra के कार्य
इस योजना के तहत सभी सरकारी कार्यो का एक समावेश है। ई मित्र कियोस्क ये सभी कार्य होते है।
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • मूल प्रमाण पत्र
  • ड्राईवर लाइसेंस
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • RTO सम्बंधित
  • वोटर कार्ड
आदि अन्य कई कार्य होते है
ई मित्र से कितनी कमाई होती है
ई मित्र से कितनी कमाई होती है ये आपकी दूकान किस जगह है व आपके पास कितने ई मित्र है इस पर निर्भर करंता है पर अंदाज से ई मित्र संचालक हर माह 25,000 से 60,000 तक की कमाई कर लेते है व सरकारी योजनाओ या भर्ती के फॉर्म भरने पर इसमें अधिक कमाई की जाती है व लाइट या पानी आदि के बिल भर के भी आप पैसे कमा सकते है एक बिल के सरकार आपको 2 या 3 रूपए तक देती है
ई मित्र खोलने के लिए आवश्यक योग्यता
ई मित्र खोलने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नही होती इसमें आपका 10th उत्तीर्ण होना आवश्यक है व आपको कम्प्यूटर की जानकारी होनी भी आवश्यक है व आपके पास कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  1. दसवीं पास
  2. कंप्यूटर कोर्स
  3. पहचान पत्र
  4. पुलिस सत्यापन 
  5. बैंक डिटैल 
ई मित्र खोलने के लिए कुल खर्चा
ई मित्र खोलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नही  होती आप जरुरत के हिसाब से पैसे खर्च कर के ई मित्र की शुरुआत कर सकते हैं
  1. कंप्यूटर 20 हजार रुपये
  2. प्रिंटर मशीन और स्केन मशीन 5000 रुपये
  3. ई मित्र लाइसेंस रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये
  4. कागज, स्याही अन्य खर्चे 2000 रुपये
  5. एक दूकान जहा ईमित्र शुरू करना हो
ई मित्र में मात्र 30000 रुपये तक का खर्चा आयेगा। या सामग्री के हिसाब से खर्चा थोड़ा ज्यादा कम भी हो सकता है
ई मित्र कैसे ले
आपको ईमित्र खोलना हहै तो आपको Bc से सम्पर्क करना होता है। यह वो लोग है जिन्हें सरकार ने निर्धारित किया है ईमित्र का Licence देने के लिए। इनके माध्यम से ही आप ई मित्र का लाइसेंस लेना होगा।
ई मित्र खोलने में परेशानी आ रही हो या अन्य कोई प्रश्न पूछना है तो हमे Comment कर सकते है हम जल्द ही आपके प्रश्न का Answer Comment में देंगे

No comments:

Post a Comment